Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 11:04
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने कर चोरी के पनाहगाह देश में किए गए निवेश के संबंध में हाल ही में यूनिटेक के प्रबंध निदेशक और 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले में आरोपी संजय चंद्रा से पूछताछ की है।
सूत्रों ने बताया कि हाल ही में जमानत पर रिहा हुए चंद्रा से उनकी फर्म द्वारा इस्ले आफ मैन में किए गए करीब 230 करोड़ रुपये के निवेश के बारे में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दो बार पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि 2जी घोटाले में बहुस्तरीय जांच के दौरान इस निवेश के बारे में जानकारी मिली।
यूनिटेक ने एक लिखित बयान में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सामान्य जांच के मामले में हमारी कंपनियों के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ निश्चित सूचनाएं मांगी हैं। संजय चंद्रा और यूनिटेक सभी एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और भविष्य में सहयोग करते रहेंगे।
कंपनी ने कहा कि कई अन्य भारतीय कंपनियों की तरह, यूनिटेक भी विदेश में सौदे करती है, लेकिन इनमें से कोई सौदा अवैध नहीं है और 2जी दूरसंचार मामले से यह किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने चंद्रा से विदेश में किए 230 करोड़ रुपये के इस लेन देने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 19:34