Last Updated: Monday, November 5, 2012, 21:28
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाई एस आर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में आज उनके वित्तीय सलाहकार से पूछताछ की। जगनमोहन रेड्डी फिलहाल जेल में हैं। निदेशालय के एक दल ने जगन के वित्तीय सलाहकार चार्टर्ड एकाउंटेंट वी विजय साई रेड्डी से उन वित्तीय मंजूरियों एवं कारोबार के बारे में पूछताछ की जो उन्होंने क्रमश: कडप्पा सांसद (जगनमोहन) की ओर से दी थी और जो उन्होंने जगन के पिता (दिवंगत) पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के शासन के दौरान दी थीं।
जांचकर्ताओं ने कहा कि विजय साई रेड्डी इस मामले में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और उनके बयान अहम हैं। सू़त्रों ने बताया कि विजय साई रेड्डी से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गयी। उससे पहले एजेंसी को हैदराबाद जेल में जगन से पूछताछ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे। सूत्रों ने बताया कि विजय साई रेड्डी ने जगन की ओर से महत्वपूर्ण सौदे और वित्तीय निवेश करने में अहम भूमिका निभाई थी तथा जांच एजेंसी इस संबंध में उनसे और सूचनाएं जुटाना चाहती है।
इससे पहले भी ईडी ने उनसे जगन एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज धनशोधन के मामले में पूछताछ की थी। जगन आठ नवंबर तक हैदराबाद जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उससे पहले उन्हें आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 21:28