ईद उल अज्हा आज, राष्ट्रपति, पीएम ने दी बधाई

ईद उल अज्हा आज, राष्ट्रपति, पीएम ने दी बधाई

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने ईद उल अज्हा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है और देश के व्यापक हित में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेने को कहा है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘ईद उल अज्हा के अवसर पर मैं देशवासियों विशेष तौर पर मुसलमान भाइयों एवं बहनों को बधाई देता हूं। यह त्योहार बलिदान, विश्वास और क्षमा प्रदान करने के नेक मूल्यों को प्रदर्शित करता है। हमें इस अवसर पर देशहित में अपने स्वार्थ का परित्याग करने और शांति एवं समृद्धि के लिए काम करने का प्रण करना चाहिए।’

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ईद उल अज्हा के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘यह त्योहार हमें करुणा, बलिदान और समर्पण के मानवीय मूल्यों की याद दिलाता है। मैं इस अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई देता हूं और उनकी समृद्धि की कामना करता हूं।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ‘यह त्योहार हमें भलाई और बलिदान के महत्व की याद दिलाता है। यह अवसर हमें भाईचारे के बंधन को मजबूत बनाने तथा शांति एवं सौहार्द्र के लिए काम करने की प्रेरणा प्रदान करता है।’

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने ईद उल अज्हा के मौके पर देशवासियों को आपस में मिलकर देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लेने को कहा। इस बीच गुवाहाटी में असम के राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने लोगों को ईद उल अज्हा की बधाई दी है। पटनायक ने आज जारी अपने संदेश में राज्य में बंधुत्व साम्प्रदायिक सौहार्द की परंपरा बरकरार रखने की अपील करते हुए लोगों से भाईचारे की भावना मजबूत बनाने का आह्वान किया ताकि असामाजिक तत्व शांतिपूर्ण महौल में कोई विघ्न उत्पन्न नहीं करें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 00:40

comments powered by Disqus