Last Updated: Monday, November 26, 2012, 21:43
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने गंजरात के अतिरिक्त महाधिवक्ता तुषार मेहता की ईमेल हैक करने के आरोप में राज्य के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के खिलाफ चल रही जांच पर आज रोक लगा दी।
न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाइ्र की खंडपीठछ ने संजीव भट्ट की याचिका पर सुनवाई के दौरान इस जांच पर रोक लगाने का आदेश दिया। भट्ट का दावा है कि गोधरा कांड के बाद 2002 में मुस्लिम समुदायर के खिलाफ हुए दंगों के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप लगाये जाने के बाद से ही उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
अतिरिक्त महाधिवक्ता तुषार मेहता की शिकायत पर वस्तत्रपुर थाने की पुलिस ने पांच अगस्त को संजीव भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मेहता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया थ कि संजीव भट्ट ने उनके ईमेल को हैक करने के बाद इसकी सूचनाएं दूसरों को मुहैया करायी हैं। यह भी इत्तेफाक है कि संजीव भट्ट और तुषार मेहता लंबे समय तक पारिवारिक मित्र रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 21:43