Last Updated: Friday, February 17, 2012, 18:57
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मुस्लिमों के लिए उप कोटे पर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की टिप्पणी और कार्रवाई के लिए उसे ललकारे जाने के मामले में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की जांच शुरू करते हुए उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में वर्मा की ओर से दिए गए भाषण की वीडियो फुटेज की आज सीडी प्राप्त की। आयोग की बैठक में इस मामले पर शनिवार को चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी दो चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत और एच एस ब्रह्मा उपस्थित रहेंगे।
आयोग ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से वर्मा की ओर से फर्रुखाबाद में दिये गए भाषण की सीडी की कापी मांगी थी। इससे पहले दिन में भाजपा ने वर्मा के खिलाफ आयोग से अनुरोध किया कि वह वर्मा की टिप्पणी से आदर्श आचार संहिता का जो कथित उल्लंघन हुआ है वह उसके लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करके तत्काल कड़ी कार्रवाई करे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 00:28