उठेगा सीएजी रिपोर्ट का मुद्दा - Zee News हिंदी

उठेगा सीएजी रिपोर्ट का मुद्दा



बीजेपी सोमवार को संसद में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन पर दी गई सीएजी की रिपोर्ट को उठा सकती है.

रिपोर्ट में खेलों के आयोजन में अनियमितताओं पर दिल्ली सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया गया है जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष पद पर सुरेश कलमाडी की नियुक्ति पर पीएमओ पर उंगली उठाई गई है.

भाजपा के संसदीय बोर्ड के कोर समूह की रविवार को हुई बैठक के बाद पार्टी नेता एस.एस. अहलूवालिया ने कहा कि अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए राजग के नेता सोमवार सुबह 10 बजे बैठक करेंगे. कोर समूह की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने की.

अहलूवालिया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भ्रष्टाचार के कई मुद्दे सामने आए हैं और इन मुद्दों पर पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बैठक में चर्चा की गई.

उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार की भूमिका पर सवाल उठने के बाद पार्टी पहले ही मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से इस्तीफे की मांग कर चुकी है. पार्टी ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पीएमओ और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम पर भी निशाना साधा है.

 

 

First Published: Monday, August 8, 2011, 10:19

comments powered by Disqus