Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 22:19

चेन्नई: तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद सिंगापुर जा रहा एयर इंडिया का एक विमान में उड़ान भरने के तत्काल बाद यहां स्थित अन्ना इंटरनेशनल टर्मिनल हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। विमान में 144 यात्री सवार थे।
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि दोपहर में एक उड़ान सिंगापुर के लिए रवाना हुई लेकिन बीच रास्ते में विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी होने का पता चला । इसके बाद विमान शाम चार बजे वापस हवाई अड्डा लौट आया।
यात्रियों को बाद में दूसरे विमान से उनके गंतव्य तक भेजा गया। इस बीच गोवा जा रहे स्पाइस जेट के फ्लाइट के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बीच मामूली झगड़ा होने पर उड़ान दो घंटे विलंबित हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 22:19