उत्कृष्ठ उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत हुए बच्चे - Zee News हिंदी

उत्कृष्ठ उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत हुए बच्चे

नई दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को बाल दिवस के मौके पर कई प्रतिभावान बच्चों और बाल कल्याण के कार्य में लगे गैर सरकारी संगठनों एवं व्यक्तियों को पुरस्कृत किया।
दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्कार समारोह का अयोजन किया गया था। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा तीरथ ने तीन श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर मंत्रालय के सचिव डी.के. सीकरी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

उत्कृष्ठ उपलब्धि हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2011 कुल 27 बच्चों को दिया गया। इस दौरान 15 साल के मोहित को कला के क्षेत्र में स्वर्ण पदक दिया गया, जब 26 बच्चों को कला, पढ़ाई-लिखाई और खेलकूद के क्षेत्रों में रजत पदक दिया गया। स्वर्ण पदक पाने वाले 20 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र और रजत पदक के तौर पर 10 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं।

 

इस पुरस्कार की शुरुआत 1996 में की गई थी। समारोह में रजत पदक पाने वाले बच्चे-बच्चियों में शुभ्रा तातिया (11 साल खेल-कूद), अक्षिता (चार साल, कला-ब्लॉगिंग), नम्रता सिंह (13 साल, कला-नृत्य), जमुना पोयम (12 साल, खेल-कूद), भव्य खंडेलवाल (आठ साल, खेल-कूद), अपूर्वा भारद्वाज (15 साल, कला), अदिति दिलीप जोशी (12 साल, पढ़ाई), कार्तिक हरिओम गुर्जर (13 साल, कला), अनमोल मित्तल (14 साल, कला-पढ़ाई), समयक (15 साल, पढ़ाई), एम. दिव्या (13 साल, कला-नृत्य) और बी.आर. निक्षेप (13 साल, खेल) शामिल रहे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 00:58

comments powered by Disqus