Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 23:00

लखनऊ : लोकसभा में विपक्ष नेता सुषमा स्वराज ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं के लिए अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।
सुषमा ने भाजपा की महिला शाखा की ओर से आयेजित ‘नारी रक्षा संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘अन्य सूत्रों से सामने आने वाले आंकड़ों को छोड़िए, विधानसभा में हमारे एक विधायक के सवाल के जवाब में सरकार ने स्वयं स्वीकार किया कि एक साल में प्रदेश में बलात्कार की 632 घटनाएं हुई हैं यानि प्रदेश में हर तेरह घंटे में बलात्कार की एक घटना हो रही है ।’
हाल ही में आगरा में एक पीएचडी छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर देने और छेड़खानी की शिकायत पर पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं होने पर मुरादाबाद में नवीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्मदाह कर लेने की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सारे रिकार्ड टूट गये हैं।
सुषमा ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने के केवल दो ही रास्ते हैं.. पहला कि लोगों के सोच में बदलाव आये और दूसरा.. अपराधियों में कानून एवं व्यवस्था का खौफ पैदा हो। उन्होंने कहा, ‘मगर उत्तर प्रदेश की क्या कहें यहां तो कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।’ नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि कानून एवं व्यवस्था का खौफ नहीं होगा तो कोई कुछ भी करके चला जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश में एक समय पर रही कल्याण सिंह की भाजपा सरकार की याद आती है। उन्होंने बताया, ‘मैंने कल्याण सिंह से पूछा कि वे ऐसा कैसे कर पाये तो उन्होंने जवाब दिया कि उनकी सरकार में पुलिस को यह स्पष्ट हिदायत थी कि गुंडों और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाय और इसमें बड़े से बड़े नेता का भी हस्तक्षेप स्वीकार न किया जाय।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 23:00