Last Updated: Friday, January 20, 2012, 09:29
रूद्रपुर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर खुला हमला करते हुये कहा कि इसने अपने शासनकाल में केन्द्र द्वारा भेजी गयी राशि का दुरूपयोग किया जिससे इस राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो सका ।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि उत्तराखंड देश में अपने सबसे अधिक सुन्दर क्षेत्र के लिये प्रसिद्ध है । यह संतों की भूमि है । प्राकृतिक संसाधन से भरपूर है । देश के विकास में इसका योगदान रहा है । उत्तराखंड में सबकुछ है जो इसको देश के सबसे अधिक विकसित राज्यों में एक बना सकता है लेकिन यहां एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो इसकी क्षमताओं का सही उपयोग कर सके । भाजपा ऐसा नहीं कर पायी ।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो उत्तराखंड की क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल कर इसको विकास के रास्ते पर ले जा सकती है ।
सिंह ने कहा, ‘आपको जरूर इस बात पर गौर करना चाहिये कि किस पार्टी की सरकार इस राज्य में आर्थिक सामाजिक विकास ला सकती है । इसे खुशहाल बना सकती है । आपको याद होगा कि भाजपा की वर्तमान सरकार की तुलना में वर्ष 2002-2007 में कांग्रेस की सरकार ने कितना काम किया था ।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष की शुरूआत में उन्होने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा था कि गुजरे वर्ष के दौरान पूरी दुनियां को किन चुनौतियों का सामना करना पडा था । दुनियां में मुश्किलों से लोगों को भय था लेकिन हमें इन मुश्किलों से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम इन मुश्किलों का बखूबी सामना करने में सक्षम हैं ।
सिंह ने कहा ‘गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, आर्थिक समस्या, उर्जा की कमी, पर्यावरण की सुरक्षा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा जैसी चुनौतियां हैं । वोट डालने के समय यह जरूर ध्यान रखें कि कौन सी पार्टी है जो इन चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना कर सकती है । मैं यह कह सकता हूं कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इससे कारगर ढंग से निपट सकती है । कांग्रेस में ही ऐसी क्षमता है । ’
उन्होने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना ही इसलिये की गयी थी कि पहाडों में विकास की रफ्तार तेज हो सके । इस राज्य में वर्ष 2002 से लेकर 2007 के दौरान तेजी से विकास हुआ था । कई औद्योगिक परिसर स्थापित किये गये । बिजली की योजनाओं की शुरूआत की गयी लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में उन योजनाओं को ठप कर दिया गया ।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि केन्द्र द्वारा भेजी गयी विकास राशि का भाजपा सरकार उपयोग नहीं कर पा रही है । अनुसूचि़त जाति, जनजाति, बच्चों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये भेजी गयी राशि का भी उपयोग उत्तराखंड में भाजपा सरकार ठीक से नहीं कर पायी है ।
उन्होने कहा कि इस राज्य को नई मुश्किलों का सामना करना पडा है । ट्रेनिंग प्राप्त अध्यापकों को नौकरी के लिये भूख हडताल करना पडा जबकि दूसरी तरफ शिक्षकों के कई पद खाली पडे हुये हैं । सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं और अपराध के मामलों में बढोत्तरी हुई है। हालात को बदलने तथा प्रगति को सुनिश्चित करने के लिये इस प्रदेश सरकार को बदलना ही होगा।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2005 की तुलना में उत्तराखंड को केन्द्रीय सहायता की राशि तीन गुनी कर दी है। कृषि, बागवानी तथा किसानों को सहायता के लिये करोडों रूपये की राशि दी गयी है। छोटी सिंचाई परियोजनाओं के लिये राशि दी गयी। केन्द्र द्वारा किसानों की कर्ज मांफी के तहत उत्तराखंड के 83 हजार किसानों को राहत मिली थी।
सिंह ने कहा कि केन्द्र के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने उत्तराखंड में कृषि उत्पादन को हमेशा बढावा देने की कोशिश की। उन्होंने इस सिलसिले में गोविन्द वल्लभ पंत विश्वविद्यालयों द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा भी की।
उन्होंने बताया कि केन्द्र की कांग्रेसनीत सरकार के साढे सात वर्षों के कार्यकाल में उत्तराखंड को जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन, पुलिस आधुनिकीकरण के तहत करोडों रूपये की राशि दी गयी तथा उत्तराखंड के लिये 14 नई रेलगाडियों को मुहैया कराया गया है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने के लिये 4300 करोड रूपये की योजना का मंजूरी दी गयी है जो एक ऐतिहासिक कार्य है।
First Published: Friday, January 20, 2012, 16:15