Last Updated: Saturday, September 10, 2011, 07:40
नई दिल्ली. अगले साल विधान सभा चुनाव और भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस्तीफा दे सकते है. सूत्रों की माने तो नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर पर हुई बैठक के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. बीसी खंडूरी मुख्यमंत्री पद की दौर में सबसे आगे हैं.
करीब-करीब यह तय माना जा रहा है कि पार्टी ने फिर से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ले लिया है और उन्हें इस बार में सूचित भी कर दिया है. खंडूरी की छवि साफ़ होने के कारण पार्टी ने एक बार फिर से उनपर विश्वास जताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी को प्रदेश संगठन की कमान की कमान सौंपी जा सकती है.
गौरतलब है कि लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लेकर गुरुवार देर शाम भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह महसूस किया गया कि चुनाव से पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलना पार्टी की जरूरत है.
ज्यादातर नेता मुख्यमंत्री को हटाने के पक्ष में रहे, लेकिन एक पूर्व अध्यक्ष समेत कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री को हटाने से होने वाली मुसीबतों का भी मामला उठाया.
निशंक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के अलावा मनमानी की शिकायतें भी मिली हैं. इसके साथ ही विधायकों ने आलाकमान से अलग-अलग मुलाकातों में यह भी आशंका जताई है कि निशंक के नेतृत्व में चुनाव जीतना मुमकिन नहीं है.
First Published: Saturday, September 10, 2011, 13:16