उत्तराखंड त्रासदी: अब शिवराज के निशाने पर मोदी?-Uttarakhand floods: Now, Shivraj Singh Chouhan taking a dig at Narendra Modi?

उत्तराखंड त्रासदी: अब शिवराज के निशाने पर मोदी?

उत्तराखंड त्रासदी: अब शिवराज के निशाने पर मोदी?ज़ी मीडिया ब्यूरो

भोपाल/नई दिल्ली: उत्तराखण्ड के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 15 हजार गुजरातियों को बचाने के दावे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निशाने पर हैं।

शिवराज ने सोमवार को ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के लोगों को बचाने के अलावा हमारी राहत एवं बचाव टीम ने बिना भेदभाव के कई अन्य राज्यों के 1810 तीर्थयात्रियों को बचाया है। इसके बाद शिवराज सिंह ने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि इस तरह की त्रासदी पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि एक अखबार ने नरेंद्र मोदी के हवाले से बताया था कि उन्होंने उत्तराखंड में फंसे 15 हजार गुजरातियों को बचाया था। हालांकि बीजेपी ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया था। शिवराज सिंह से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने भी मोदी को नसीहत दी थी कि उन्हें गुजरात नहीं पूरे देश की चिंता करनी चाहिए।

इससे पहले के घटनाक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड की त्रासदी को भोपाल गैस त्रासदी से बड़ी त्रासदी बताया। उत्तराखंड में फंसे 167 तीर्थयात्रियों को साथ लेकर विशेष विमान से सोमवार को भोपाल पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी त्रासदी नहीं देखी है। वहां शव नहीं मिल रहे हैं, लापता लोगों का पता नहीं चल रहा है, यह त्रासदी भोपाल त्रासदी से बड़ी है।

First Published: Monday, July 1, 2013, 20:40

comments powered by Disqus