उत्तराखंड त्रासदी पर राजनीति न करें: वोहरा

उत्तराखंड त्रासदी पर राजनीति न करें: वोहरा

अहमदाबाद : वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोहरा ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड त्रासदी पर कोई राजनीति नहीं की जाए क्योंकि अभी ध्यान सिर्फ राहत और बचाव अभियान पर केन्द्रित होना चाहिए।

वोहरा ने कहा कि यह कोई जादू नहीं है कि दो दिन में उतने लोग बचा लिए जाएं। इस तरह की प्राकृतिक आपदा के समय हमें राजनीति करने से परहेज करना चाहिए। कांग्रेस नेता वस्तुत: उन रिपोटरें की चर्चा कर रहे थे जिनमें कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिन में 15000 लोगों की निकासी में मदद की।

वोहरा ने कहा कि अगर यह संभव था तो 10 हजार सैन्यकर्मी आपदा में फंसे तकरीबन 20 हजार लोगों को बचाने में सात से ज्यादा दिन नहीं लगाते। वरिष्ठ कांग्रेस नेता से जब रिपोर्टों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग तय करेंगे कि ऐसे दावों में कोई सच्चाई है या नहीं। यह ऐसा वक्त है कि हम सभी लोग खुद को राजनीति से अलग रखें और क्षेत्र के नवनिर्माण के लिए सामूहिक कार्य पर ध्यान केंद्रित करें।

पवित्र केदारनाथ मंदिर के नवनिर्माण में मदद की मोदी के पेशकश पर वोहरा ने कहा कि उस प्रांत के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे मंदिर के नवनिर्माण में सक्षम हैं और एक विशेष समिति पहले ही गठित की जा चुकी है जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से सहयोग लेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 20:06

comments powered by Disqus