Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 15:56

नई दिल्ली : उत्तराखंड में तबाही और भारी जानमाल के नुकसान की घटना के बीच भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की और पर्वतीय क्षेत्रों में विकास से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा करने की जरूरत को रेखांकित किया।
उमा के साथ गए शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में विकास की पृथक रूपरेखा तैयार करने और राज्य के लोगों की रक्षक मानी जाने वाली मां ‘धारी देवी’ की मूर्ति को मूल जगह पर स्थापित करने की मांग की गई।
ज्ञापन में प्रकृति की रक्षा के उपाए और उत्तराखंड जैसे राज्यों में पहाड़ों के पारंपरिक रोजगार की रक्षा जैसे विषयों को भी उठाया गया। राष्ट्रपति से भेंट के बाद उमा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तराखंड में श्रीनगर स्थित धारी देवी को राज्य के लोगों एवं पर्यटकों की रक्षक माना जाता है और श्रीनगर विद्युत परियोजना के तहत धारी देवी की मूर्ति को 16 जून को हटाया गया और इसके बाद हमें यह विनाशलीला देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि यह हालांकि आस्था का प्रश्न है लेकिन पिछले डेढ वषरे से वह इस विषय पर प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख धारी देवी की सुरक्षा के लिए आग्रह कर चुकी हैं। ‘हमारा अभी भी आग्रह है कि धारी देवी की मूर्ति को पूर्व जगह पर स्थापित किया जाए।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 15:56