उत्तराखंड त्रासदी से सबक ले केंद्र: खंडूरी

उत्तराखंड त्रासदी से सबक ले केंद्र: खंडूरी

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूरी ने गुरुवार को केंद्र से कहा कि वह पर्वतीय राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से सबक ले और हिमालयी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण के लिए अलग मंत्रालय गठित करने की मांग की।

खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड में वर्षों से प्राकृतिक आपदाएं आती रही है लेकिन दुर्भाग्य से हमने इससे कोई सबक नहीं सीखा है। वनों की कटाई और बांधों का निर्माण ऐसी वृहद आपदा का मुख्य कारण है जिससे पारिस्थितिकी को नुकसान होता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि समय आ गया है जब केंद्र हिमालयी क्षेत्र को लेकर एक अलग मंत्रालय गठित करे जो विकास और क्षेत्र की पारिस्थितिकी के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए मापदंड तैयार करे। क्षेत्र में बड़ी पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण का विरोध करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि टिहरी बांध उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधन की कीमत पर बनाया गया, लेकिन इससे दूसरे राज्य फायदा उठा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 16:18

comments powered by Disqus