उत्तराखंड बाढ़: PM की अपील, आपदा पीडि़तों के लिए खुलकर दान दें

उत्तराखंड बाढ़: PM की अपील, आपदा पीडि़तों के लिए खुलकर दान दें

उत्तराखंड बाढ़: PM की अपील, आपदा पीडि़तों के लिए खुलकर दान दें नई दिल्ली : उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से हुई त्रासदी की भयावहता उजागर होने के साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को लोगों से इस ‘व्यापक तबाही’ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उदार मन से दान देने की अपील की है।

प्रधानमंत्री ने अपनी अपील में कहा कि केंद्र सरकार राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार की हर संभव सहयोग और सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बादल फटने और बाढ़ की वजह से ‘व्यापक तबाही’ हुई है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत और करोड़ों रपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय, प्रभावित लोगों को इस विपदा से बाहर निकलने के लिए हमारी मदद की आवश्यकता है। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वह अपने व्यथित देशवासियों के साथ खड़े हों और इस मुश्किल समय में उनकी मदद के लिए राष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय रूप से हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि मैं सभी नागरिकों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में उदारतापूर्वक दान देने की अपील करता हूं। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को राहत और बचाव कार्य के लिए एक हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करने के बाद देशवासियों से यह अपील की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 22:11

comments powered by Disqus