उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए चीन ने दिए 30 लाख

उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए चीन ने दिए 30 लाख

नई दिल्ली : ‘चाइनीज रेड क्रॉस सोसायटी’ ने उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आज ‘इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी’ को 30 लाख रूपए दान दिए। भारत में चीन के राजदूत वेई वेई ने ‘इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी’ के महासचिव एस पी अग्रवाल को दान की राशि सौंपी।

चीनी दूतावास द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, वेई ने अग्रवाल से मुलाकात के दौरान बाढ़ के बाद हुए जानमाल के भारी नुकसान पर गहरी संवेदना प्रकट की। विज्ञप्ति के अनुसार, चीन की तरफ से भारत की हरसंभव मदद करने की इच्छा जताई गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 09:02

comments powered by Disqus