उत्तराखंड में बचाव अभियान में अहम भूमिका: इसरो

उत्तराखंड में बचाव अभियान में अहम भूमिका: इसरो

श्रीहरिकोटा : बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में अपनी भूमिका का पक्ष लेते हुए इसरो ने आज कहा कि एजेंसी ने देश के सबसे बड़े बचाव अभियानों में भूमिका निभाते हुए हजारों लोगों की जान बचाई है।

इसरो अध्यक्ष के. राधाकृष्णन ने बीती रात यहां के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से रात 11 बज कर 41 मिनट पर पीएसएलवी-सी22 द्वारा आईआरएनएसएस-1ए नौवहन उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने तस्वीरें और उपकरण मुहैया कराकर बचाव अभियानों में भूमिका निभाई।

राहत अभियानों के दौरान एजेंसी की सहायता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम 17 जून से ही संबद्ध एजेंसियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों की तस्वीरें मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने बचाव अभियानों में लगे कर्मचारियों के उपयोग के लिए 12 सैटेलाइट फोन और अन्य संचार उपग्रह दिए हैं। इनका उपयोग कर 1,000 से अधिक कॉल की जा चुकी हैं।

राधाकृष्णन ने बताया कि इसरो अभी भी उत्तराखंड सरकार, गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ संपर्क बनाए हुए है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 10:24

comments powered by Disqus