उथल-पुथल से पार पा लेगा भारत: खुर्शीद

उथल-पुथल से पार पा लेगा भारत: खुर्शीद

उथल-पुथल से पार पा लेगा भारत: खुर्शीदनई दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को कहा कि भारत जल्द ही उन मामूली उथल-पुथल से पार पा लेगा जिनका सामना उसने हाल के दिनों में विदेश नीति से जुड़े मुद्दों को लेकर किया है ।

दिल्ली में आयोजित एशियाई संबंध सम्मेलन को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में चीजें दुरुस्त होनी शुरू हो जाएंगी । उन्होंने कहा कि भारत उथल-पुथल के उस दौर से पार पा लेगा जो उसे हालिया दिनों में देखने को मिले हैं । लोग भी कहेंगे कि विदेश नीति इसी तरह से संभाली जाती है । (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 09:49

comments powered by Disqus