Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 15:40

मुम्बई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई दौरे पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। कुछ दिनों पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना की गई थी।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा के लिए बुधवार को महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी उपस्थित नहीं हुए। भाजपा के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद मोदी पहली बार महाराष्ट्र आए हैं।
बंद कमरे में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी और पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूडी, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गोपीनाथ मुंडे, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस, विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे के अलावा विनोद तावड़े आदि मौजूद थे। बैठक में हालांकि निनित गडकरी मौजूद नहीं थे।
मोदी ने राज्य में वर्तमान राजनीतिक स्थिति, पार्टी के संगठनात्मक विषयों और शिव सेना से गठबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की। बैठक से पहले, जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सभी राज्यों में पार्टी की चुनावी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। वह लोकसभा चुनाव और गठबंधन बनाने जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 15:14