उद्धव ने मोदी के ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बयान का किया बचाव

उद्धव ने मोदी के ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बयान का किया बचाव

उद्धव ने मोदी के ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बयान का किया बचाव मुंबई : भाजपा नीत राजग की घटक शिवसेना ने ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ संबंधी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का सोमवार को बचाव किया और कहा कि जदयू का गठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला गलत था।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दक्षिण मुंबई में पार्टी कार्यालय ‘शिवालय’ का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी ने यह कहकर कोई गलती नहीं की कि वह हिंदू हूं। भाजपा में मोदी की पदोन्नति के बाद धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजग से अलग होना गलत था।’ पार्टी कार्यालय का नवीनीकरण किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘क्या यह कहना अपराध है कि आप हिंदू हैं? देश में यह कहना कब से अपराध हो गया कि आप हिंदू हैं?’ खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उद्धव ने सवाल किया कि कांग्रेस यह स्कीम अब क्यों लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब गोदामों में खाद्यान्न सड़ रहे थे, उच्चतम न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया था कि अनाज गरीबों के बीच बांट दिया जाए। लेकिन सरकार ने न्यायालय के निर्देश पर ध्यान नहीं दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 23:35

comments powered by Disqus