उद्धव बोले-कांग्रेस के पास 'विश्वसनीय चेहरा' नहीं| Udhav Thakre

उद्धव बोले-कांग्रेस के पास 'विश्वसनीय चेहरा' नहीं

उद्धव बोले-कांग्रेस के पास 'विश्वसनीय चेहरा' नहींज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आम चुनाव 2014 के लिए भाजपा की ओर से नरेंद्र मोदी टीम और 20 समितियों का ऐलान किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी पीएम पर फैसला बीजेपी के फैसले के बाद करेगी।

दिल्ली के कॉन्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है और केंद्र में अगली सरकार राजग की बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पीएम पद के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है। उद्धव हालांकि, मोदी पर पूछे गए सवालों को टाल गए।

पीएम पद के उम्मीदवार के सवाल पर उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के फैसले के बाद अपना रुख स्पष्ट करेगी। उद्धव ने कहा कि उन्होंने मोदी को शुभकामनाएं दी हैं और सब लोग मिलकर काम करेंगे।

राजग से जदयू के अलग हो जाने के बाद और एनडीए संयोजक पद से शरद यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद के बारे में उद्धव ने कहा कि उनके पास एनडीए संयोजक बनने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

First Published: Saturday, July 20, 2013, 14:17

comments powered by Disqus