उधार के समय पर चल रही है केंद्र की यूपीए सरकार : नरेंद्र मोदी

उधार के समय पर चल रही है केंद्र की यूपीए सरकार : नरेंद्र मोदी

उधार के समय पर चल रही है केंद्र की यूपीए सरकार : नरेंद्र मोदीज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसी
कोलकाता : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार नीतिगत जड़ता की शिकार हो गई है और यह उधार के समय पर चल रही है। शहर के तीन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा यहां संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ‘केंद्र की संप्रग सरकार कैलेंडर नहीं बल्कि घड़ी देख रही है। यह आखिरी घड़ियां गिन रही है।’

भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे नरेंद्र मोदी ने केंद्र पर नीतिगत जड़ता का आरोप लगाया और दावा किया कि यह इतालवी मरीन, बांग्लादेश और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर कलम करने सहित कई मुद्दों पर लड़खड़ाती नजर आ रही है।

मोदी ने कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी इतालवी मरीन (नौसैनिक) को वोट देने के लिए उनके देश जाने की अनुमति दी गई जबकि भारतीय आरोपी की मां की मौत होने पर भी उन्हें उनके अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति नहीं दी जाती।’ मोदी ने कहा कि भारतीय सैनिकों का सिर कलम किए जाने के बावजूद पाकिस्तान के प्रति सरकार का रवैया नरम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश नीति तैयार करते समया देश हित को सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के केंद्र के गैर कांग्रेसी राज्यों के साथ पक्षपात करने के आरोपों में सुर मिलाते हुए मोदी ने कहा कि संप्रग सरकार का रवैया देश के संघीय ढांचे को कमजोर करने वाला है। केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र राज्यों के साथ भेदभाव करता है। यूपीए शासित राज्यों को फायदा पहुंचाया जाता है जबकि गैर यूपीए शासित राज्यों को नुकसान पहुंचाया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ भेदभाव तुरंत रोका जाना चाहिए क्योंकि इससे संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचता है। केन्द्र सरकार को देश को एक साथ लेकर चलना चाहिए। मोदी ने कहा कि केन्द्र में कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती और फैसले सिर्फ सियासी नफा-नुकसान देखकर लिए जाते हैं। मोदी ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी राजग सरकार की अगुवाई कर रहे थे तब बंगाल से किसी ने नहीं कहा था कि उनके खिलाफ भेदभाव हो रहा है लेकिन अब यह हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘संप्रग सरकार के पास किसी भी सरकार के साथ भेदभाव करने का हक नहीं है।’

मोदी की राज्यों से भेदभाव वाली यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों की पृष्ठभूमि में आयी है जिसमें उन्होंने केंद्र पर राज्य की ‘आर्थिक नाकेबंदी’ करने का आरोप लगाया था। गुजरात के मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में पूर्व की वाम मोर्चा सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि 32 वर्ष के शासनकाल में उसने ढेरों गड्ढे खोद डाले। ममता सरकार इन गड्ढों की भरने में लगी हैं। मोदी ने दावा किया, ‘कांग्रेस ने गुजरात में जो हालात पैदा किए तो मुझे सही करने में और गड्ढों को भरने में 10 साल लगे।’

मोदी ने कहा कि मैं यहां कोई विवाद पैदा करने नहीं आया हूं और न ही पश्चिम बंगाल से गुजरात की तुलना करने आया हूं। मैं यहां कुछ सीखने आया हूं और कोलकाता से बहुत कुछ सीख कर जाऊंगा। मोदी ने कहा कि बंगाल में गुलामी के जमाने में भी ज्ञान की गंगा बहती थी। बंगाल की भूमि असाधारण है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की तरक्की बंगाल से शुरू होनी चाहिए और अब बंगाल सही रास्ते पर है। बंगाल की तरक्की के बिना देश की तरक्की नहीं हो सकती है। अपने भाषण के दौरान मोदी ने गुजरात के विकास मॉडल को भी समझाने का पेश किया और बताय कि किस तरह से एक राज्य तरक्की कर देश के विकास में सहयोग करता है।

इससे पहले दक्षिणेश्वर काली की पूजा के बाद मोदी बेलूर मठ भी गए। मोदी ऐसे वक्त पर कोलकाता पहुंचे हैं जब सीएम ममता बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर कर्ज के बोझ तले राज्य के लिए वित्तीय मदद पर बात करने वाली हैं। मोदी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शाम में प्रदेश भाजपा इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 08:55

comments powered by Disqus