उपचार के बाद देशव्यापी दौरा करेंगे अन्ना हजारे

उपचार के बाद देशव्यापी दौरा करेंगे अन्ना हजारे

उपचार के बाद देशव्यापी दौरा करेंगे अन्ना हजारेमुंबई : वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे सोमवार से एक सप्ताह तक प्राकृतिक चिकित्सा के लिए बेंगलूर रवाना होंगे, जिसके बाद वह अपना देशव्यापी दौरा शुरू करेंगे।

उनके सहयोगी दत्ता अवारी ने उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि से फोन पर बताया, जिंदल नैचुरोपैथी फाउंडेशन के लिए हजारे कल रालेगण से रवाना होंगे। अवारी ने बताया कि उपचार के बाद हजारे देशव्यापी दौरा शुरू करेंगे।

First Published: Sunday, August 26, 2012, 23:03

comments powered by Disqus