उपराष्ट्रपति के लिए प्रत्याशी खड़े करेगी भाजपा

उपराष्ट्रपति के लिए प्रत्याशी खड़े करेगी भाजपा

उपराष्ट्रपति के लिए प्रत्याशी खड़े करेगी भाजपानई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के मनोनीत उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददातों से कहा, `यह स्वाभाविक है कि भाजपा उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार मैदान में उतारे। हम इस बारे में एनडीए के अपने सहयोगियों से चर्चा करेंगे और इस बारे में निर्णय लेंगे।`

प्रसाद ने हालांकि यह नहीं बताया कि उनका उम्मीदवार कौन होगा। पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के खिलाफ मैदान में उतरे पीए संगमा का समर्थन कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, संप्रग उप राष्ट्रपति पद के लिए सम्भवत: हामिद अंसारी को ही दूसरे कार्यकाल का विस्तार देने का फैसला कर सकती है। उपराष्ट्रपति पद के लिए तीन जुलाई को अधिसूचना जारी की गई। नामांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। नामांकन पत्रों की जांच 21 जुलाई को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 23 जुलाई होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 15:34

comments powered by Disqus