उपराष्ट्रपति चुनाव: अभी पत्ते नहीं खोलेगी जदयू

उपराष्ट्रपति चुनाव: अभी पत्ते नहीं खोलेगी जदयू


नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड ने गुरुवार को कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संप्रग उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार करेगी और इस मुद्दे पर कोई फैसला करने से पहले राजग के अपने घटक दलों से बातचीत करेगी। जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। हम सभी विपक्षी दलों की राय पर विचार करेंगे और राजग के घटक दलों के साथ इस पर चर्चा करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस चुनाव में मुकाबले के पक्ष में है या राष्ट्रपति चुनाव की तरह कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग उम्मीदवार का समर्थन करेगी शरद यादव ने कहा कि हम संप्रग उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार करेंगे । हम फुटबाल कैसे खेल सकते हैं जब मैदान में गेंद ही न न हो।

यादव ने कहा कि उन्होंने आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर बात की थी और कोई भी फैसला करने से पहले इस मुद्दे पर पार्टी के अंदर चर्चा की जाएगी1 उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारे फैसले के बारे में अटकलबाजी करना अच्छा नहीं होगा। हमने अभी कुछ भी तय नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 15:37

comments powered by Disqus