उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग की हुई बैठक

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजग की हुई बैठक


नई दिल्ली : सात अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले राजग घटक दलों की भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पर बैठक हुई ताकि इस मुद्दे पर गठबंधन को एकजुट रखा जा सके। आडवाणी की अध्यक्षता में हुए बैठक में राजग के घटक दलों ने गठबंधन के उम्मीदवार जसवंत सिंह के लिए अधिक समर्थन जुटाने के प्रयासों पर विचार विमर्श किया। जसवंत का संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी से सीधा मुकाबला होगा।

बैठक में भाग लेने वालों में जयदू के शरद यादव, शिवसेना के संजय राउत और शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल शामिल हैं। बैठक में दोनों सदनों में विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह और जसवंत सिंह ने भी भाग लिया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में जसवंत सिंह की मदद के लिए भाजपा ने राजीव प्रताप रूढी और शहनवाज हुसैन को मनोनीत किया। उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के 790 सदस्य मतदान करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 23:31

comments powered by Disqus