Last Updated: Monday, July 9, 2012, 15:02
नई दिल्ली : आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपने विचार साझा किए हैं। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए माकपा नेता प्रकाश करात से बात की थी।
प्रकाश करात ने कहा, ‘उन्होंने (मनमोहन सिंह) तीन दिन पहले मुझसे बात की थी। वह मेरी राय जानना चाहते थे और मैंने इस मुद्दे पर अपनी राय बता दी। समझा जाता है कि टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान कुछ नामों पर चर्चा हुई। हालांकि करात ने इस बारे में कुछ भी खुलासा करने से इंकार किया।
ऐसा समझा जाता है कि कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हामिद अंसारी के नाम को आगे बढ़ाया है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनकी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद-एस के प्रमुख एचडी देवगौड़ा के साथ अंसारी के नाम पर चर्चा की। जद-एस ने अंसारी की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 15:02