उपराष्ट्रपति चुनाव : मुकाबला अंसारी-जसवंत में

उपराष्ट्रपति चुनाव : मुकाबला अंसारी-जसवंत में

उपराष्ट्रपति चुनाव : मुकाबला अंसारी-जसवंत मेंनई दिल्ली : अगले महीने होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के हामिद अंसारी का सीधा मुकाबला एनडीए के जसवंत सिंह से होगा। नामांकन पत्रों की आज जांच के दौरान इन दोनों के नामांकन पत्रों को स्वीकार कर लिया गया।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी बनाए गए लोकसभा महासचिव टीके विश्वनाथन ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद बताया कि 31 लोगों की ओर से कुल 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें हामिद अंसारी और जसवंत सिंह के नामांकन पत्रों को स्वीकार किया गया। बाकी 29 लोगों के नामांकन पत्रों को विभिन्न आधार पर रद्द कर दिया गया। हामिद अंसारी की ओर से नामांकन पत्र के चार सेट और जसवंत सिंह की ओर से तीन सेट दाखिल किए गए थे।

नामांकन पत्रों की जांच आज सुबह हुई लेकिन चार नामांकन पत्र को उसी वक्त खारिज कर दिया गया था क्योंकि उसमें संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम की प्रविष्टि संबंधी जरूरी कागजात नहीं थे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 जुलाई को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। कल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। 23 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 7 अगस्त को होना है।

हामिद अंसारी ने नामांकन पत्र के चार सेट और जसवंत सिंह ने तीन सेट दाखिल किए थे। इसके अलावा दिल्ली की एक महिला सुनिता चौधरी ने भी चार सेट नामांकन पत्र दाखिल किए थे लेकिन उसके नामांकन पत्र पर 20 प्रस्तावक और उतनी ही संख्या में अनुमोदक के हस्ताक्षर नहीं थे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ 20 प्रस्तावक और उतनी ही संख्या में अनुमोदक के रूप में सांसदों के हस्ताक्षर होने चाहिए। उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के 790 सदस्य मतदान के हकदार हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 16:20

comments powered by Disqus