उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने से गोपाल कृष्ण गांधी का इनकार

उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने से गोपाल कृष्ण गांधी का इनकार

उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने से गोपाल कृष्ण गांधी का इनकारज़ी न्यूज ब्यूरो
चेन्नई/कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव में अपना मनपसंद उम्मीदवार खड़े करने में विफल तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में भी तगड़ा झटका लगा है। ममता ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए आगे किया था लेकिन उन्होंने खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। ज़ी न्यूज से बातचीत में चेन्नई में गांधी ने साफ कहा है कि उनकी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है। शनिवार को यूपीए ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुझाए गए नामों को अनदेखा करते हुए हामिद अंसारी को दोबारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुकी है।

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी ने चेन्नई में आज साफ कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने मेरे नाम के बारे में सोचने और उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए संप्रग के सहयोगी दलों को मेरा नाम सुझाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त किया है।’

जब गांधी से पूछा गया कि क्या किसी अन्य नेता ने उनसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है तो उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया लेकिन मैंने कहा कि आपका धन्यवाद। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।’ उन्होंने कल हामिद अंसारी के नाम की घोषणा के बाद उन्हें बधाई भी दी।

यूपीए की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता और रेल मंत्री मुकुल रॉय मौजूद थे। उन्होंने इस पद के लिए पार्टी की ओर से गोपाल कृष्ण गांधी और कृष्णा बोस का नाम सुझाया था। यूपीए ने दोनों नाम खारिज कर दिए। गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बताया कि बैठक में अंसारी के अलावा कुछ और नाम भी आए थे लेकिन अंसारी के नाम पर सहमति बनी।

First Published: Sunday, July 15, 2012, 16:04

comments powered by Disqus