Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 11:43
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज उपराष्ट्रपति पद पर एक और कार्यकाल के लिए आज नामांकन दाखिल किया। यूपीए ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनका मुकाबला विपक्षी एनडीए के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह से होगा। अंसारी के नामांकन भरने के दौरान यूपीए की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि हामिद अंसारी लोकसभा के महासचिव टी के विश्वनाथन को अपने नामांकन के चार सेट सौंपे। विश्वनाथन को उपराष्ट्रपति चुनाव का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान अगले महीने की सात तारीख को है ।
अंसारी के नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी, संप्रग के घटक दलों के नेता और संप्रग को समर्थन दे रहे सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती, राजद के लालू प्रसाद के अलावा माकपा नेता सीताराम येचूरी आदि मौजूद रहे।
यूपीए सूत्रों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अंसारी को कुल 790 मतों में से 470 मत मिलने की उम्मीद है। इसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसद शामिल नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में 19 और राज्यसभा में नौ सदस्य हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य मतदान करते हैं।
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 11:43