Last Updated: Monday, July 16, 2012, 10:18

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का ऐलान आज हो सकता है। एनडीए की आज होने वाली बैठक में इस बारे में अंतिम निर्णय किया जाएगा। अगले महीने होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर जद(यू) नेता शरद यादव द्वारा संभवत: अभी तक कोई मन नहीं बनाए जाने के बीच इस पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार की दौड़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह सबसे आगे चल रहे हैं।
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शरद यादव इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि यूपीए उम्मीदवार हामिद अंसारी के पक्ष में खासा संख्या बल नजर आ रहा है।
बताया जाता है कि कुछ भाजपा नेताओं ने यादव से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन जाएं ताकि गंभीर मुकाबला हो सके। बहरहाल यादव ने इन खबरों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी कि एनडीए उन्हें इस पद के लिए उम्मीदवार बनाने के बारे में सोच रहा है। उन्होंने कहा कि वह इन अटकलों का जवाब नहीं देंगे।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी को जसवंत सिंह पर भरोसा करना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने सात अगस्त को होने वाले चुनाव में उतरने की मंशा जताई है।
First Published: Monday, July 16, 2012, 10:18