Last Updated: Friday, July 13, 2012, 22:34

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर संप्रग के कल फैसला करने की उम्मीद है वहीं भाजपा इस मुद्दे पर लचीला रूख अपनाए हुए है ।
राजग का नेतृत्व करने वाली भाजपा की तरफ से इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है कि पार्टी सात अगस्त को होने वाले चुनाव में उतरेगी या विपक्ष की किसी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेगी जैसा इसने राष्ट्रपति चुनाव में किया है।
इस बारे में पूछने पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव में अब भी वक्त है । उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई है ।
भाजपा नेता ने इस सवाल का जवाब देने से भी इंकार कर दिया कि क्या पार्टी संप्रग उम्मीदवार के समर्थन करेगी जिसके संभावित उम्मीदवार हामिद अंसारी हैं । (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 22:34