Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 15:50

नई दिल्ली : नियंत्रण रेखा पर पांच भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बारे में अपने बयान के कारण विपक्ष के निशाने पर आए रक्षा मंत्री ए के एंटनी आज राज्यसभा में कहा कि हमले में आतंकवादियों के शामिल होने की बात उन्होंने उस समय उनके पास उपलब्ध सूचना के आधार पर कही थी।
राज्यसभा में रक्षा मंत्री और सेना के बयानों में परस्पर विरोधाभास को लेकर भाजपा सदस्यों के भारी हंगामे के बीच एंटनी ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह आज जम्मू दौरे पर गए हैं और उनके वापस लौटने पर पुंछ में कल हुई घटना के बारे में मिले ब्यौरे से वह सदन को अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा ‘रक्षा मंत्री के तौर पर मैंने संसद में जो बयान दिया वह मेरे पास उपलब्ध सूचना पर आधारित था। आज सेना प्रमुख वहां गए हैं, उन्हें वापस आने दीजिए। यदि कुछ और ब्यौरे हुए तो मैं आपको अवगत कराऊंगा।’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘जहां तक देश की अखंडता एवं उसकी सुरक्षा की बात है तो देश एक है, संसद एक है और इस बारे में कोई समझौता नहीं होगा।’ एंटनी के बयान को लेकर आज सदन में सुबह से ही हंगामा रहा और भोजनावकाश से पहले सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित की जा चुकी थी।
भाजपा ने रक्षा मंत्री से इस मामले में सफाई देने और सदन से माफी मांगने की मांग की थी। भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री के बयान से पाकिस्तान को बचने का रास्ता मिला है तथा इससे देश की सुरक्षा से समझौता किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 15:50