Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 15:36
कानपुर : कानपुर के विकास के नाम पर उपवास और धरना प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों का मखौल बनाते हुए मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने आज कहा कि इन लोगों को दिल्ली में अपनी सरकार के खिलाफ उपवास करना चाहिए क्योंकि सारी मंहगाई और भ्रष्टाचार कांग्रेस की ही देन है। कांग्रेस के उपवास के सामने भाजपा नेताओं के उपवास पर राजू ने कहा कि दोनो पार्टियों को कानपुर के विकास से कोई लेना देना नहीं है ।
गौरतलब है कि केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल ने केन्द्र से पर्याप्त सहायता मिलने पर भी उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा कानपुर का विकास न किये जाने और प्रदेश की कानून और व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के विरोध में आज शहर के घंटाघर चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और उपवास रखा। इसके जवाब में भाजपा ने बड़ा चौराहे पर धरना प्रदर्शन और उपवास रखा जबकि समाजवादी पार्टी ने केन्द्र का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
कानपुर की लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव ने आज मुंबई से टेलीफोन पर भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कानपुर के विकास की दुहाई देकर कांग्रेस और भाजपा के नेता यहां धरना प्रदर्शन और उपवास नहीं, बल्कि कामेडी शो कर रहे है।
राजू ने कहा कि अगर यह लोग कानपुर और प्रदेश की जनता का भला चाहते है तो वह दिल्ली में केंन्द्र की यूपीए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और उपवास करें क्योंकि इस देश की आम जनता की सारी परेशानियों की वजह केन्द्र की सत्ता पर काबिज कांग्रेस नीत संप्रग सरकार है। उन्होंने कहा कि चुनाव पास आते देख कांग्रेस के तीन बार के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल जनता को एक बार फिर बेवकूफ बनाने के लिये यह उपवास का कामेडी शो कर रहे हैं।
कांग्रेस के उपवास के समकक्ष भाजपा के आज के उपवास को राजू श्रीवास्तव ने जवाबी कीर्तन कहा। राजू ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की दाल अब गलने वाली नहीं क्योंकि अब वह सपा के टिकट पर संसद में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे और क्षेत्र के विकास को नयी परिभाषा देंगे।
कामेडी के जाने माने कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बताया कि वह कल कानपुर पहुंचेंगे और होली मेले में आम जनता से रूबरू होने के बाद कानपुर के विकास के लिये अभियान चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह टीवी के रूपहले पर्दे पर वह जनता का मनोरंजन करने के लिये कामेडी शो करते हैं लेकिन कानपुर से सांसद बनकर वह जनता के दुख दर्द के भागीदार बनेंगे। उन्होंने कहा कि कानपुर उनकी जन्मस्थली है और उनका परिवार आज भी यहां रहता है इसलिए उन्हें यह शहर और यहां के लोगों से एक अलग तरह की अपनाइयत का एहसास होता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 15:36