उमर से मिले सेनाप्रमुख, सुरक्षा संबंधी चर्चा

उमर से मिले सेनाप्रमुख, सुरक्षा संबंधी चर्चा


श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के दौरान राज्य में सुरक्षा संबंधी विभिन्न मामलों पर चर्चा हुई। जनरल सिंह के साथ उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केटी पटनायक और 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ओमप्रकाश भी थे।

सिंह ने कल शाम राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की थी और आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा की। राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल और सेना प्रमुख ने आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा की। सुरक्षा प्रबंधन पर अन्य मुद्दों की भी समीक्षा की गई। जनरल सिंह 31 मई को सेना प्रमुख बनने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वह कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का भी दौरा करेंगे जहां वह सेना के जवानों और अधिकारियों से वार्ता करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 17:43

comments powered by Disqus