उमा ने फिर अलापा राम मंदिर का राग - Zee News हिंदी

उमा ने फिर अलापा राम मंदिर का राग

महोबा (उप्र.) : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली भाजपा की तेज तर्रार नेता उमा भारती को एक बार फिर राम की याद आई है। चरखारी में शुक्रवार को उमा ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव को राममंदिर निर्माण का हल निकालना चाहिए। महोबा में दिए गए एक बयान में उमा ने कहा कि जिस तरह से सर्वमान्य हल निकालकर सोमनाथ मंदिर का निर्माण किया गया उसी प्रकार मुलायम सिंह को भी राममंदिर बनाने का हल खोजना चाहिए।

 

चरखारी मे आयोजित एक सेमिनार मे उमा ने कहा, 'मुलायम सिंह के मन में मुसलमानों के प्रति उदार भाव की वजह से ही मुसलमानों में भी उनका काफी आदर भाव है इसलिए मेरा उनसे अनुरोध है कि वे मुसलमानों से आग्रह करेंगे तो वे उनके आग्रह का सम्मान करेंगे।' उमा ने कहा, 'मैं मुलायम सिंह से अनुरोध करती हूं कि वह मुसलमानों से कहें कि राममंदिर के निर्माण के लिए वे हिन्दुओं के प्रति उदारता और आदर का भाव रखें।' (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 00:31

comments powered by Disqus