Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 17:04

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि ‘हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता’।
उमा ने रविवार को यहां एक बयान में अमरिका के बोस्टन लोगआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजम देश के सबसे बड़े राज्य के वरिष्ठ मंत्री हैं तथा वह अमेरिका के महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थान के आमंत्रण पर गए हुए थे।
उन्होंने कहा कि आजम का अपमान सारे भारतीयों का अपमान है। सभी राजनीतिक दलों के लिए इस घटना को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इसे देश के आत्मसम्मान से जोड़कर देखना चाहिए।
उन्होंने भारत सरकार से इस संबंध में सार्थक कदम उठाने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 17:04