`उम्मीद है डीएमके फैसले पर दोबारा विचार करेगी`

`उम्मीद है डीएमके फैसले पर दोबारा विचार करेगी`

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने बुधवार को आशा जाहिर की कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से अलग होने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी। कुमार ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, "हमें आशा है कि डीएमके अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगी। डीएमके महत्वपूर्ण सहयोगी है। मुझे आशा है कि समस्या का समाधान हो जाएगा।"

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि संप्रग से डीएमके के अलग होने के बाद केंद्र सरकार की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है और इसे संसद में अब भी बहुमत हासिल है।

उन्होंने कहा, "संप्रग सरकार को संसद में बहुमत हासिल है और हम अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। सरकार की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है। संख्या का गणित संप्रग के पक्ष में है।" (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 13:28

comments powered by Disqus