Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 17:18
नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह को नोटिस जारी कर यह बताने के लिए कहा है कि जन्मतिथि मुद्दे पर शीर्ष अदालत के फैसले पर सवाल उठाने के लिए क्यों नहीं उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए।
न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा और न्यायमूति एच.एल. गोखले की विशेष पीठ ने जनरल वी.के. सिंह के बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया। यह बयान 22 सितंबर को एक अखबार में छपा था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 23 अक्टूबर तय की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 17:18