Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 16:07
लंदन : सुप्रीम कोर्ट में उम्र विवाद पर अपनी लड़ाई हारने के एक सप्ताह बाद सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को कहा कि सभी के साथ विवाद होता है और वह इसके सुलझने पर खुश हैं।
जनरल सिंह से जब पूछा गया कि क्या भारत में उनकी उम्र को लेकर पैदा विवाद खत्म हो गया है या नहीं, तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कोई विवाद नहीं था। वे सभी हमारे साथ हैं। मैं पहले ही यह कह चुका हूं। जिस तरह से चीजों से निबटा गया, हम उससे खुश हैं।
उन्होंने कहा, मैंने एक खास उददेश्य के लिए विशेष रास्ता चुना और उसे हासिल किया। अगर आप का मतलब किसी खास विवाद से है तो ऐसा कोई विवाद नहीं है। ब्रिटेन के साथ सैन्य संबंध मजबूत करने के लिए यहां के दौरे पर आए जनरल सिंह कई रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत के साथ ब्रिटेन के लंबे समय से रक्षा संबंध हैं और दोनों पक्षों का उददेश्य इन रिश्तों को और मजबूत करना है। अधिकारियों के साथ बैठक के बारे में जनरल सिंह ने कहा, हमारी पिछले दो दिन में काफी सार्थक बैठकें हुई हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 11:04