Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 07:47
तिरूवनंतपुरम: सेना में भ्रष्टाचार और अपनी उम्र पर विवाद को लेकर पिछले दिनों चर्चा में रहे थल सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह चाहते थे कि उनकी जन्मतिथि पर विवाद से बचा जाय। अपनी जन्मतिथि को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले सिंह से जब पूछा गया कि वह इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं, क्या वह दुखी या नाराज हैं, इस पर उन्होंने कहा कि मैं इसे इस तरह से देखता हूं कि यह एक ऐसी घटना है जिस पर विवाद से बचा जा सकता था।
जनरल सिंह सोमवार को यहां दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। वह 'नॉर्थ-ईस्ट ट्रायोलॉजी' किताब के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस किताब को दीप्ति भल्ला व कुणाल वर्मा ने लिखा है। केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने किताब का लोकार्पण किया।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में जनरल सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है और लोग हर जगह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम पारदर्शिता व ईमानदारी चाहते हैं और बिचौलियों के गलत कामों को रोकना चाहते हैं। हथियारों की खरीद में खामियां पाई गईं। सेना कार्रवाई कर रही है और हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ये खामियां दूर कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रणाली में बदलाव की आवश्यकता है।
इससे पहले जनरल सिंह व उनकी पत्नी ने यहां श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर व नजदीक के गणपति मंदिर में प्रार्थना की।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 13:19