Last Updated: Monday, October 31, 2011, 13:08
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी चिंदबरम ने सोमवार को कहा कि उल्फा के साथ केंद्र की बातचीत की प्रगति अच्छी है और जहां तक यूनाइटेड पीपुल्स डेमोकेट्रिक सालिडेरिटी (यूपीडीएस) का सवाल है, असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के साथ बातचीत में यह मुद्दा उनके एजेंडे में शीर्ष पर होगा।
उल्लेखनीय है कि असम सरकार ने यूपीडीएस शांति समझौते को मंजूरी दे दी है। उल्फा के साथ केंद्र की बातचीत चल रही है। चिदंबरम ने कहा कि उल्फा के साथ बातचीत के दौरान उनकी मांगों को लेकर कुछ स्पष्टीकरण मांगे गए हैं। बातचीत अच्छी चल रही है।
उन्होंने कहा कि जहां तक यूपीडीएस के साथ समझौते का सवाल है, तीन नवंबर को असम के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में यह मुद्दा उनके एजेंडे में शीर्ष पर होगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 31, 2011, 18:58