‘उल्फा नेता चेटिया चाहता है भारत प्रत्यर्पण’

‘उल्फा नेता चेटिया चाहता है भारत प्रत्यर्पण’

ढाका : बांग्लादेश की जेल में बंद अलगाववादी उल्फा नेता अनूप चेटिया ने अपने दो साथियों के साथ भारत प्रत्यर्पित किए जाने की मांग की है।

चेटिया के दोनों साथी भी जेल में हैं। पश्चिमोत्तर राजशाही सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक तवहीदुल इस्लाम ने बताया, ‘चेटिया ने भारत प्रत्यर्पित किए जाने की इच्छा जाहिर की है और हमने उसका आवेदन विचार के लिए अपने गृह मंत्रालय भेज दिया है।’ पूर्व में चेटिया बांग्लादेश में राजनीतिक शरण चाहता था।

इस्लाम ने बताया कि चेटिया चाहता है कि उसके साथी और उल्फा के दो नेताओं-लक्ष्मीप्रसाद गोस्वामी और बाबुल शर्मा को भी भारत प्रत्यर्पित किया जाए। दोनों अलग-अलग जेलों में हैं।

जेल के अधिकारियों ने बताया कि करीब 40 वर्षीय चेटिया को ‘डिवीजन वार्ड’ में रखा गया है। उसे बांग्लादेश पुलिस ने 1997 में गिरफ्तार किया था और सीमा पर घुसपैठ करने, फर्जी पासपोर्ट रखने और गैरकानूनी तरीके से विदेशी मुद्रा रखने के जुर्म में उसे एक अदालत ने सात साल कैद की सजा सुनाई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 14:37

comments powered by Disqus