उल्फा से खतरे पर जारी किया अलर्ट - Zee News हिंदी

उल्फा से खतरे पर जारी किया अलर्ट

 

नई दिल्ली : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा के आगामी स्थापना दिवस के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को असम और इसके पड़ोसी राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर उन्हें समूचे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर देने के निर्देश दिए हैं। सात अप्रैल को उल्फा के स्थापना दिवस के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने असम और इसके पड़ोसी राज्यों को सतर्क रहने को कहा है।

 

स्थापना दिवस के मौके पर उल्फा अक्सर उग्रवादी हमले करने की कोशिश करता है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बलों को सतर्क रखा गया है ताकि उल्फा के हमले की किसी योजना को नाकाम किया जा सके। केंद्र सरकार के पास ऐसी सूचना है कि उल्फा का वार्ता-विरोधी धड़ा बाधाएं पैदा कर सकता है या कानून-व्यवस्था खराब करने की कोशिश कर सकता है क्योंकि इसके नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को परेशानी खड़ी करने और सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त करने की योजना अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।

 

गृह मंत्रालय ने राज्यों को संवेदनशील स्थानों, तेल रिफाइनरियों, तेल पाइपलाइनों, रेलवे पटरियों और स्टेशनों, बस टर्मिनस, बाजारों और धार्मिक स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं ताकि शांति व्यवस्था में खलल डालने के उग्रवादियों की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 4, 2012, 17:31

comments powered by Disqus