Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 13:59

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने गुरुवार को फिल्मकार ऋतुपर्णो घोष के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से रचनात्मकता को नुकसान हुआ है। तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। घोष के गुजर जाने से न सिर्फ फिल्म जगत का नुकसान हुआ है, बल्कि रचनात्मकता को भी नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि घोष में बॉक्सऑफिस से इतर सोचने और रचनात्मक फिल्में बनाने की क्षमता थी। तिवारी ने कहा कि हमें उनकी मौत का गहरा दुख है। हमारी संवेदनाएं और सहानुभूति उनके परिवार के साथ हैं।
फिल्मकार ऋतुपर्णो घोष का गुरुवार को कोलकाता स्थित उनके घर पर निधन हो गया। उन्होंने `चोखेर बाली`, `उन्नीशे अप्रैल` और `रेनकोट` जैसी फिल्मों का निर्माण किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 13:59