एंटनी को सरकार में मिली नंबर दो की हैसियत

एंटनी को सरकार में मिली नंबर दो की हैसियत

एंटनी को सरकार में मिली नंबर दो की हैसियतनई दिल्ली : केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री एके एंटनी को नंबर दो की हैसियत हासिल हो गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ऐसे निर्देश दिए हैं कि उनकी ईरान यात्रा के दौरान कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री करेंगे।

संभवत: आज शाम तेहरान के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ऐसे निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्रिमंडल से प्रणब मुखर्जी के बाहर जाने के बाद एंटनी को सरकार में नंबर दो की हैसियत का माना जाने लगा है। ऐसे संकेत पहली बार 12 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में मिले थे जब एंटनी को बैठने के लिए प्रधानमंत्री के बगल वाली कुर्सी दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 09:59

comments powered by Disqus