एंटनी ने तटीय निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया

एंटनी ने तटीय निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया

मुम्बई : रक्षामंत्री एके एंटनी ने आज महाराष्ट्र में समूचे तटवर्ती इलाके में निगरानी रखने के लिए स्थिर सेंसर श्रृंखला का उद्घाटन किया। तटरक्षक बल की स्थिर सेंसर परियोजना के तहत सेंसर तारापुर, कोरलई, तोल्केश्वर और देवगढ़ में राडार स्टेशनों के साथ संचालित हैं। परियोजना करगिल युद्ध के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सुधार पर बने मंत्री समूह की सिफारिशों पर आधारित है।

परियोजना के पहले चरण में भारतीय तटवर्ती इलाकों के किनारे अत्यधिक संवेदनशील और यातायात घनत्व वाले क्षेत्रों के इर्द गिर्द 25 नॉटिकल मील की दूरी तक समयोचित निगरानी कार्य शामिल है। इस परियोजना को 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई पर हुए आतंकी हमले के बाद तेज कर दिया गया। स्थिर सेंसर श्रृंखला अपनी तरह की पहली परियोजना है और यह मुख्य भूमि तथा लक्षद्वीप, मिनिकोय द्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप के स्थलों सहित कुल 46 स्थानों तक विस्तारित है।

प्रत्येक स्थल पर या तो मौजूदा लाइट हाउसों या वहां खड़े किए गए खंभों पर फ्रीक्वेंसी डाइवर्सिटी राडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर, वीएएचएफ सेट्स और मौसम संबंधी उपकरण जैसे उच्च निगरानी क्षमता वाले उपकरण लगाए गए हैं। दूरस्थ नियंत्रण संचालन वाले स्थिर सेंसरों से मिला डाटा क्षेत्रीय गारद मुख्यालय पहुंचेगा जो इसे क्षेत्रीय संचालन केंद्रों को जारी करेगा। यह डाटा मुख्य बंदरगाहों की पोत परिवहन प्रबंधन प्रणाली और मछली पकड़ने वाली नौकाओं की निगरानी प्रणाली से भी संबद्ध होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 12:39

comments powered by Disqus