एंटनी ने लिया यू-टर्न, जवानों की हत्‍या के लिए पाक सेना को ठहराया दोषी

एंटनी ने लिया यू-टर्न, जवानों की हत्‍या के लिए पाक सेना को ठहराया दोषी

एंटनी ने लिया यू-टर्न, जवानों की हत्‍या के लिए पाक सेना को ठहराया दोषीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान के हमले में पांच भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बारे में रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने गुरुवार को लोकसभा में ताजा बयान दिया। एंटनी ने अपने पूर्व के बयान से यू टर्न लेते हुए कहा कि पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को हुए हमले को पाक स्पेशल आर्मी ग्रुप ने अंजाम दिया है।

एंटनी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के सहयोग के बिना सीमा पर इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता है। एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान हमारे धैर्य की परीक्षा न ले।

एंटनी के ताजा बयान का स्वागत करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एंटनी के आज का बयान स्वागत योग्य है। सुषमा ने साथ ही यह हिदायत भी दी कि रक्षा मंत्री भविष्य में इस तरह के बयान न दें। विपक्ष इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं कर रहा था।

इससे पहले एंटनी ने जो बयान दिया था उसको लेकर संसद में बुधवार को जबरदस्त हंगामा हुआ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने मांग की थी कि रक्षा मंत्री देश से माफी मांगें। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने एंटनी के बयान को लेकर गतिरोध बढ़ाते हुए बुधवार को संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी और कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना को `क्लीन चिट` देने के लिए उनकी माफी की मांग की।

अपने बयान की सफाई में एंटनी ने कहा था कि जब वह संसद में कोई बयान देते हैं, तो उन्हें `अत्यंत सावधान` रहना होता है। उन्हें यह भरोसा देने के लिए बाध्य होना पड़ा कि सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के जम्मू दौरे से लौटने के बाद वह सदन में नया बयान देगें।

एंटनी से माफी की मांग करने वाले एनडीए संसदीय दल के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और इस बात को साफ किया कि गुरुवार को जब संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होगी, तो वे अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में सरकार ने इस बात का भरोसा दिया कि एंटनी स्थिति स्पष्ट करते हुए ताजा बयान देंगे। इस बैठक में एंटनी भी मौजूद थे।

First Published: Thursday, August 8, 2013, 09:40

comments powered by Disqus