Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 14:38
श्रीनगर : रक्षा मंत्री ए के एंटनी आज दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और अग्रिम मोचरें पर तैनात सैनिकों के बातचीत करेंगे। आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि एंटनी के साथ सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और रक्षा सचिव शशि कांत शर्मा भी यहां आए जिनकी हवाई अड्डे पर राज्य के शिक्षा मंत्री आर एस छिब और गृह राज्य मंत्री नासिर असलम वानी ने आगवानी की।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे और संयुक्त हेडक्वाटर्स की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पिछले 18 महीने में राज्य में एंटनी की यह पहली यात्रा है । एंटनी प्रदेश के राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी बातचीत करेंगे।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, रक्षा मंत्री राज्य के कई अग्रिम इलाकों में भी जायेंगे । वह सेना एवं रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वह संयुक्त हेडक्वाटर्स की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान उन्हें राज्य एवं भारत-पाकिस्तान सीमा पर वर्तमान सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जायेगीं। एंटनी कुछ प्रमुख सैन्य निकायों के मुख्यालय का भी दौरा करेंगे और सेना के साथ तैयारियों का जायजा लेंगे। रक्षा मंत्री कल राजधानी वापस लौटेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 14:38